
दोस्तों यह है हमारे भारत का सबसे लंबा और दुनिया का 12वां सबसे लंबा सी ब्रिज जिसे अटल सेतु ( Atal Setu ) के नाम से जाना जाता है इस ब्रिज के निर्माण में कुल 1784 करोड़ रपए से अधिक की लागत आई है और यह 21.8 किमी लंबा एक छ लेन वाला फ्लाई एक्सप्रेसवे है जिसकी लंबाई समुद्र के ऊपर 16.5 किमी और जमीन पर लगभग 5.5 किमी है इस ब्रिज में 17 एफिल टॉवर जितना स्टील इस्तेमाल हुआ है जो कि इसे एक बेहतरीन इंजीनियरिंग मार्बल बनाता है
वही एक आंकड़े के मुताबिक इस पर लगभग 70000 गाड़ियां रोजाना चल सकती हैं जो कि नवी मुंबई से मुंबई जाने वाले यात्रियों के ट्रेवल टाइम को काफी हद तक कम कर देगा इस पुल पर सबसे एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम इंस्टॉल किया गया है जो अन्य चीज के अलावा फोग लो विजिबिलिटी और निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज चलने वाले वाहनों का पता लगा सकती है
अगर आप इस ब्रिज पर अपनी गाड़ी लेकर निकलेंगे तो आपको लगेगा ही नहीं कि यह भारत है क्योंकि इस ब्रिज का आर्किटेक्चर और मुंबई शहर का स्काईलाइन यहां से काफी आकर्षक दिखता है
प्इरधानमन्सत्री मोदी ने भी कहा की इस ब्रिज को बनाने में जापान ने जो सहयोग किया है उसके लिए मैं जापान सरकार की विशेष रूप से आभारी हूं मैं आज अपने प्रिय मित्र स्वर्गीय सिंजो आबे को जरूर याद करूंगा





Leave a Reply