Bela Indora : ब्यास नदी ने दो हिस्सों में बांटा हिमाचल का गांव

Posted by

बेला इंदौरा  ( bela indora ) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की इंदौरा तहसील  की ग्राम पंचायत बसन्तपुर के अंतर्गत  एक मध्यम आकार का गाँव है जिसमें लगभग 135 परिवार रहते हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार बेला इंदौरा गांव की जनसंख्या 606 है, जिसमें 297 पुरुष हैं जबकि 309 महिलाएं हैं।

 

Bela Indora history

bela indora village की विशेषताएं 

बेला इंदौरा ( bela indora ) गाँव में लोगों की आय का मुख्य साधन  कृषि व्यवसाय है, गाँव में  गन्ना,धान,गेहूं, मक्का आदि फसलों की भरपूर खेती की जाती है , बेला इंदौरा गाँव के दो वार्ड हैं और दोनों वार्ड के मध्य ब्यास नदी होने के कारण दोनों वार्ड एक दुसरे से अलग हो गये हैं रास्ते के सम्बधित बात की जाए तो इस गाँव में पक्की सडक की सुविधा उपलव्ध है ,गाँव में  २ करियाना की दुकाने ,डॉक्टर  व  प्राइमरी  उपस्वास्थ्य केंद्र भी  है

शिक्षण संस्थान की बात करें तो बेला इंदौरा गाँव में एक प्राइमरी स्कूल है  और आंगनवाडी स्कूल भी प्राइमरी स्कूल के साथ ही समायोजित है  भारत के संविधान और पंचायती राज अधिनियम के अनुसार, बेला इंदौरा ( bela indora )  गाँव का प्रशासन सरपंच (गाँव के मुखिया) द्वारा किया जाता है जो गाँव का निर्वाचित प्रतिनिधि होता है।

गाँव के नजदीक से  ब्यास  नदी बहने के कारण  बरसात के दिनों में गाँव के रास्ते बंद हो जाते हैं जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का समना करना पड़ता है वर्ष   २०२३ में बरसात के दिनों में गाँव बेला इंदौरा ,भयंकर  बाढ़ आने की वजह से यहाँ की फसले काफी ज्यादा प्रभावित हुयी थी व रास्ते भी टूट गये

यह भी पढ़ें : indora himachal pradesh का कृषि प्रधान क्षेत्र, यहां गेहूं, धान के अलावा गन्नों की भी भरमार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *