इंदौरा विकास खंड के मण्ड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों को सतर्क किया गया है।
भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड की ओर से 26 अगस्त 2025 को लगभग **75,000 क्यूसेक** तथा 27 अगस्त 2025 को **1 लाख क्यूसेक** तक पानी छोड़े जाने का अनुमान जताया गया है।
इसको ध्यान में रखते हुए खंड विकास अधिकारी इंदौरा ने पंचायत सचिवों व प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि:
* नदी और नालों के किनारे किसी भी व्यक्ति को न जाने दिया जाए।
* मवेशियों को खुले में न छोड़ा जाए।
* संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले परिवारों को समय रहते सुरक्षित जगह पर पहुँचाया जाए।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति इन निर्देशों का उल्लंघन करता है और किसी दुर्घटना का शिकार होता है, तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की नहीं होगी।
Leave a Reply