Pong Dam से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने की चेतावनी

Posted by

 

इंदौरा विकास खंड के मण्ड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों को सतर्क किया गया है।

भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड की ओर से 26 अगस्त 2025 को लगभग **75,000 क्यूसेक** तथा 27 अगस्त 2025 को **1 लाख क्यूसेक** तक पानी छोड़े जाने का अनुमान जताया गया है।

Pong dam water level today 2025

इसको ध्यान में रखते हुए खंड विकास अधिकारी इंदौरा ने पंचायत सचिवों व प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि:

 

* नदी और नालों के किनारे किसी भी व्यक्ति को न जाने दिया जाए।

* मवेशियों को खुले में न छोड़ा जाए।

* संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले परिवारों को समय रहते सुरक्षित जगह पर पहुँचाया जाए।

 

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति इन निर्देशों का उल्लंघन करता है और किसी दुर्घटना का शिकार होता है, तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की नहीं होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *