Rock Garden Talwara मुख्य आकर्षण का केंद्र || जानिए रॉक गार्डन तलवाड़ा के बारे में रोचक बातें

Posted by

Rock Garden Talwara  रॉक गार्डन तलवाड़ा पंजाब के होशियारपुर जिला के  तलवाड़ा शहर में स्थित है  तलवाड़ा को मिनी चंडीगढ़ के नाम से भी जाना जाता है,यहाँ का रॉक गार्डन तलवाड़ा टाउनशिप ( talwara township ) का एक प्रमुख पर्यटन व आकर्षण का केंद्र है,तलवाड़ा में (R ock garden talwara ) रॉक गार्डन का निर्माण सन 2006 में रॉक गार्डन चंडीगढ़ के निर्माता नेक चंद द्वारा कराया गया है भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB)की बंजर भूमि पर रॉक गार्डन बनाया गया है जो खासकर बच्चों के लिए बहुत ही आनंदमय गार्डन है

rock garden talwara township

 Rock garden talwara की विशेषताएं :-
  • प्रकृति के बीच शांत वातावरण
  •  चारों तरफ़ हरे भरे पेड़ों व  फूलों से भरा
  •  टूटी फूटी चीजों को अच्छे से इस्तेमाल करके बनाए गए मॉडल
  • लकड़ी और पथरों से बनाई गई झोपड़ियां

 तलवाड़ा टाउनशिप ( Rock garden talwara  )के इस रॉक गार्डन  में कई प्रकार के मॉडल तैयार किए गए हैं इन मॉडल को बनाने के लिए कई पुरानी गाड़ियों के ढांचे  और अन्य कई टूटी फूटी वस्तुएं अच्छे से  इस्तेमाल में लाई गई हैं,जिस प्रकार का रॉक गार्डन चंडीगढ़ में है काफ़ी हद तक उसी के आधार पर रॉक गार्डन तलवाड़ा में बनाया गया है
तलवाड़ा के इस रॉक गार्डन ( Rock Garden Talwara )की शोभा बढ़ाने के लिए कई तरह के फूल और पौधे लगाए गए हैं और उनकी अच्छे से कंटाई छंटाई की गई है जिससे रॉक गार्डन का आकर्षण और भी ज्यादा बढ़ जाता है बच्चों को खेलने के लिए झूले,कई पक्षियों के मॉडल, एक वाटर पार्क जिसमें आप boating भी कर सकते हैं,क्रेशर का मॉडल,बिजली घर का मॉडल और भी कई तरह के मॉडल बनाए गए हैं जो देखने में बहुत ही अलग हैं ज्यादातर मॉडल पत्थरों से बनाए गए हैं
rock garden talwara township
पिकनिक के लिए अच्छी जगह, बच्चों के लिए देखने की कला, भरपूर जगह देखने के लिए,लगभग 2 घंटे आप यहाँ मजे से बिता सकते हैं, तस्वीरें लेने के लिए बहुत सारी जगहें हैं,अब यहाँ  कुछ देखभाल करने की ज़रूरत है,क्योंकि सभी जगह घास हैं, रॉक गार्डन के बंद होने का समय शाम 7 बजे है
प्रकृति के इस शांत वातावरण में बने ( Rock garden talwara  )रॉक गार्डन तलवाड़ा में घूमने का अलग ही मजा है जब लोग तलवाड़ा में घूमने या मेलों के वक्त तलवाड़ा आते हैं वे अपनी थकान मिटाने के लिए रॉक गार्डन में कुछ समय बिता कर ही जाते हैं  पोंग बांध  ( pong dam )की वजह से भी  इस रॉक गार्डन को एक खास पहचान मिली है भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस गार्डन का निर्माण करवाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *