mumbai to dubai bridge : क्या सच में बनेगा 2000 किलोमीटर लम्बा पुल

Posted by

The newly formed Bi-country Highway Association of India (BHAI) has just announced a new 2000km sea bridge which will connect Mumbai to Dubai bridge (mumbai dubai sea bridge bhai )

दोस्तों अब वो दिन दूर नही  जब आप  ( mumbai to dubai bridge )भारत से दुबई अपनी  गाडी में भी जा सकेंगे आज हम एक ऐसे प्रोजेक्ट की बात करेंगे अगर यह बन जाता है तो दुबई आप बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं ,मुंबई से  दुबई अब आप समुद्री सफर  के माध्यम से पहुंच सकते हैं

Bi-country Highway Association of India (BHAI) has just announced a new 2000km sea bridge which will connect Mumbai to Dubai!

 

नवगठित बाई-कंट्री हाईवे एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( Bi-country Highway Association of India ) ने हाल ही में एक नए 2000 किमी लंबे समुद्री पुल की घोषणा की है जो मुंबई को दुबई से जोड़ेगा! हालांकि हम इस बात की पुष्टि तो नही करते की आधिकारिक तौर पर यह घोषणा हुयी है या नही लेकिन सोशल मीडिया पर power drift  ने  twitter पर यह जानकारी शेयर की है

 

कैसा होगा mumbai dubai sea bridge BHAI ( Bi-country Highway Association of India )

 

लेकिन आप खुद ही सोचिये अगर समुद्र के उपर भारत के मुंबई से दुबई तक पुल बन जाए और आप उस पर सफर करेंगे तो आप कैसा महसूस करेंगे  यात्रा को निर्बाध बनाने के लिए विश्राम स्थल, होटल और भोजनालयों का निर्माण किया जाएगा और नियमित अंतराल पर सीमा सुरक्षा बलों को तैनात करते हुए बीच में एक पासपोर्ट नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए एक अलग कार्यालय भी होगा ताकि आप संयुक्त अरब अमीरात में कानूनी रूप से अपनी कार चला सकें,बीएचएआई   और mumbai dubai sea bridge पर  कौन सी सेवाएं   और कौन सा टोल आदर्श होना चाहिए यह भी सोचने  वाली बात है

यह भी पढ़े : chandigarh metro project : क्या है चंडीगढ़ मेट्रो प्रोजेक्ट

mumbai to dubai bridge कब बनेगा 

लेकिन वर्तमान में यह  सब काल्पनिक  है   इस तरह का समुद्री पुल बनाना सम्भव भी है या नही पहले सम्भावनाये तलाशी जायेंगी उसके बाद ही पता चलेगा की ऐसा समुद्री  पुल बन सकता है या नही  सबसे अहम बात है इस पुल को बनाने में खर्चा कितना आएगा  क्योंकि जैसी परिस्थिति है २००० किलोमीटर लम्बा  समुद्र के बीचोबीच  पुल का निर्माण करना  कठिन तो  है ही इसके इलावा इस पुल को बनाने में बहुत ज्यादा लागत भी आएगी  साथ में पुल बनने में कितना समय लगेगा ऐसा अभी तक कुछ कहा नही जा सकता और वैसे भी किसी भी सरकार ने इस पुल को बनाने की कोई घोषणा भी नही की है और न ही ऐसा कोई पुल बना जाएगा सोशल मीडिया पर इस पुल के बारे में  जो भी खबर फ़ैल रही है वह खबर झूठी है

 

mumbai dubai sea bridge bhai को बनाने में कितना खर्चा हो सकता है 

mumbai dubai sea bridge bhai को बनाने के लिए भारत और UAE को बहुत ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा यह भी  तय नही है की कितना खर्चा  पुल बनाने में   हो सकता है   पुल बनाने  के लिए यह भी प्लान बनाया जाएगा की इस पुल के बनने के बाद इसका रख रखाब कैसे किया जाएगा और इस पुल से आय के क्या क्या स्त्रोत हो सकते हैं ,अगर यह पुल भविष्य में बन जाता है तो भारत के साथ साथ यह भारत के पड़ोसी देशों के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा और पुल बन जाने के बाद अरब देशों से आयात और निर्यात के लिए समुद्री जहाजो के इलावा   यह एक नया  विकल्प भी हो सकता है जिससे समय के साथ साथ इंधन की भी बचत होगी लेकिन यह केवल एक काल्पनिक ब्रिज है और कुछ नही

 

यह भी पढ़े : Delhi Amritsar Katra expressway दिल्ली से कटरा जाना अब होगा आसान

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *